ED Raid I-PAC Office: आई-पैक रेड के बाद कोलकाता स्थित ईडी कार्यालय की सुरक्षा कड़ी (Security Tightened)
कोलकाता। आई-पैक (I-PAC) कार्यालय पर हुई छापेमारी (ED Raid) के बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (Enforcement Directorate) के कोलकाता कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। आई-पैक रेड के बाद से लगातार ईडी कार्यालय (ED Office) पर सबकी नजर बनी हुई है। सॉल्टलेक (Salt Lake) स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स (CGO Complex) में मौजूद ईडी कार्यालय की जिम्मेदारी अब पूरी तरह केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (Central Paramilitary Forces) को सौंप दी गई है।
रैपिड एक्शन फोर्स अलर्ट मोड पर (RAF on Alert)
सीआरपीएफ (CRPF) के बाद जमशेदपुर से सीआरपीएफ की एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स यानी रैफ (Rapid Action Force – RAF) भी पश्चिम बंगाल (West Bengal) पहुंच चुकी है। फिलहाल इस रैफ कंपनी को राजारहाट (Rajarhat) स्थित सीआरपीएफ कैंप में रिजर्व (Reserve) में रखा गया है। हालात के अनुसार इस बल की तैनाती (Deployment) की जाएगी।
छापेमारी के दौरान बाधा के बाद फैसला (After Obstruction During Raid)
पिछले दिनों आई-पैक कार्यालय पर छापेमारी के दौरान केंद्रीय एजेंसी (Central Agency) के कार्य में बाधा (Obstruction) उत्पन्न हुई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए यह नई सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। अब यदि ईडी या किसी अन्य केंद्रीय एजेंसी को छापेमारी के दौरान किसी तरह की कानून-व्यवस्था (Law & Order) की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो रैफ की टुकड़ी तत्काल मौके पर तैनात (Immediate Deployment) की जाएगी।
चुनाव से पहले तनाव की आशंका (Before Assembly Elections)
सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले यदि किसी तरह का राजनीतिक तनाव (Political Tension) या हिंसा (Violence) की स्थिति बनती है, तो रैफ को मौके पर भेजा जा सकता है। रैफ के जवानों के पास विशेष वाहन (Special Vehicles) और कानून-व्यवस्था से निपटने के लिए अत्याधुनिक उपकरण (Modern Equipment) मौजूद हैं।
सीजीओ कॉम्प्लेक्स में 12 जवान तैनात (12 Personnel Deployed)
ईडी फिलहाल कई अहम मामलों (Important Cases) की जांच कर रही है और उनसे जुड़े महत्वपूर्ण व गोपनीय दस्तावेज (Confidential Documents) सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में रखे गए हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangement) को और मजबूत किया गया है।
सीजीओ कॉम्प्लेक्स में प्रवेश के लिए कुल दो गेट (Entry Gates) हैं। वर्तमान में दोनों गेटों पर केंद्रीय बल के छह-छह जवान, यानी कुल 12 जवान (12 Personnel) तैनात किए गए हैं। हाल ही में ईडी और सीआरपीएफ (ED-CRPF) के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक बैठक (High-Level Meeting) हुई, जिसमें निजी सुरक्षा कर्मियों (Private Security) को हटाकर अर्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) को सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया गया।
Raftaar Media | सच के साथ