logo

Driving Licence Online Test: अब ड्राइवर लाइसेंस बनवाने के लिए नहीं लगाना होंगे RTO के चक्कर, अब आप मोबाइल से ही दे सकेंगे टेस्ट, जानें पूरी जानकारी

Driving Licence Online Test, देवघर (Deoghar): झारखंड परिवहन विभाग (Jharkhand Transport Department) ने ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनाने की प्रक्रिया (process) में बड़ा बदलाव (major change) किया है. अब आवेदकों (applicants) को लाइसेंस बनवाने के लिए न तो RTO ऑफिस (RTO office) के चक्कर लगाने होंगे और न ही टेस्ट सेंटर (test center) पर जाने की जरूरत पड़ेगी. दरअसल विभाग ने डीएल (DL) बनवाने के लिए स्मार्ट सिस्टम (smart system) लॉन्च किया है, जिसके तहत अब लाइसेंस का टेस्ट घर बैठे ही ऑनलाइन (online) पूरा किया जा सकेगा.

मोबाइल ऐप में होगा पूरा टेस्ट, तुरंत मिलेगा रिजल्ट (Result)

नये नियम (new rules) के मुताबिक, आवेदक को सिर्फ परिवहन विभाग के मोबाइल ऐप (mobile app) या पोर्टल (portal) के माध्यम से ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. टेस्ट में पास होते ही सिस्टम अपने आप पास-फेल (pass-fail) का फैसला कर देगा. इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) और फेस रिकॉग्निशन (face recognition) जैसी आधुनिक तकनीक (modern technology) का उपयोग किया जाएगा. परिवहन विभाग का कहना है कि इससे लाइसेंस प्रक्रिया और ज्यादा पारदर्शी (transparent) होगी. इससे दलालों (agents) के चक्कर और लाइनों (queues) में लगने की परेशानी खत्म हो जाएगी. टेस्ट में फेल होने पर आवेदक दोबारा प्रयास (re-attempt) कर सकता है.

क्या कहते हैं अधिकारी (Officials Speak)

परिवहन विभाग के अधिकारियों (officials) के अनुसार, यह सुविधा (facility) लोगों को बड़ी राहत (relief) देगी. लाइसेंस के लिए पहले लोगों को टेस्ट देने के लिए बार-बार कार्यालय (office) जाना पड़ता था, जिसे अब सरल (easy) बना दिया गया है. अब इस प्रक्रिया को डिजिटल प्लेटफॉर्म (digital platform) पर लाया जा रहा है. परिवहन विभाग का लक्ष्य (goal) है कि आम लोगों (common people) को कम से कम समय (minimum time) में ये सेवाएं (services) उपलब्ध करायी जाएं.

ऐसे करें आवेदन (How to Apply)

सबसे पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट (website) या ऐप (app) पर जाकर रजिस्ट्रेशन (registration) करना होगा

इसके बाद अपनी जानकारी (information) और दस्तावेज (documents) अपलोड करना होगा

अब घर बैठे ऑनलाइन टेस्ट (online test) दें

टेस्ट पास होने पर आगे की प्रक्रिया (further process) शुरू हो जाएगी

ग्रामीणों को भी मिलेगी सुविधा (Facility for Rural Areas)

परिवहन विभाग ने बताया कि यह सुविधा ग्रामीण (rural) और दूरदराज (remote) के क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराई जाएगी. टेस्ट के लिए साइबर कैफे (cyber cafe) और कॉमन सर्विस सेंटर (common service center) भी उपयोग में लाए जाएंगे.

आवेदकों को दर्ज करनी होगी सही जानकारी (Provide Correct Information)

परिवहन विभाग ने लोगों से अपील (appeal) की है कि वे नियमों (rules) का पालन करते हुए सही जानकारी दर्ज करें. गलत जानकारी मिलने पर आवेदन (application) रद्द (canceled) भी किया जा सकता है.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS