Koffee with Karan : ‘कॉफी विद करण’ में विराट कोहली को क्यों नहीं बुलाया गया? करण जौहर ने बताई बड़ी वजह
मुंबई: फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ हमेशा से बॉलीवुड फैंस के बीच चर्चा का विषय रहा है। इस शो में अब तक शाहरुख खान काजोल रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण प्रियंका चोपड़ा अक्षय कुमार शाहिद कपूर जैसे बड़े सितारे अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी पर खुलकर बातें कर चुके हैं। शो की खासियत है करण जौहर की मजेदार बातचीत जो अक्सर चर्चाओं और सुर्खियों का हिस्सा बन जाती है।
हालांकि इतने सालों में जहां लगभग हर बड़ा स्टार इस शो का हिस्सा बन चुका है वहीं टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली कभी भी ‘कॉफी विद करण’ के काउच पर नहीं नजर आए। अब खुद करण जौहर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
विराट कोहली को शो पर न बुलाने की असली वजह
हाल ही में सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ में करण जौहर ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की। जब सानिया ने उनसे पूछा कि “ऐसा कौन-सा स्टार है जो कभी ‘कॉफी विद करण’ में नहीं आया?” तो करण कुछ देर सोचते रहे। तभी सानिया ने विराट कोहली का नाम लिया।
इस पर करण ने कहा
“मैंने कभी विराट से पूछा ही नहीं। हार्दिक (पांड्या) और (केएल) राहुल के साथ जो हुआ उसके बाद मैं किसी भी क्रिकेटर को शो पर बुलाने से बच रहा हूं। कई लोग हैं जिनके बारे में मुझे लगता है कि वो नहीं आएंगे इसलिए मैंने कभी पूछा ही नहीं।”
करण का इशारा 2019 के उस विवाद की ओर था जब हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को शो में दिए गए अपने बयानों के लिए आलोचना झेलनी पड़ी थी। उस घटना के बाद बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को सस्पेंड भी किया था।
अनुष्का शर्मा कई बार बनीं शो का हिस्सा
दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कई बार ‘कॉफी विद करण’ में नज़र आ चुकी हैं। लेकिन विराट ने कभी इस शो में कदम नहीं रखा जिससे फैन्स हमेशा यह सोचते रहे कि आखिर ऐसा क्यों है।
करण जौहर के आने वाले प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर इस समय कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं।
उनके प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले ‘नागजिला’ ‘चांद मेरा दिल’ और ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ जैसी फिल्मों पर काम चल रहा है।
इसके अलावा करण खुद भी एक रोमांटिक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं जिसमें रणबीर कपूर आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।
Raftaar Media | सच के साथ