logo

*सीनियर सैकेण्डरी परीक्षार्थियों को अंक सुधार हेतु दिए विशेष अवसर के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ाई*

 चंडीगढ़  -हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा मार्च-1990 से मार्च-2024 तक सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय) की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके परीक्षार्थियों को अंक सुधार का एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है। इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन हेतु अंतिम तिथि 15 नवम्बर, 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 05 दिसम्बर, 2025 कर दिया गया है।

 इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो मार्च-1990 से मार्च-2024 तक सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय) की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है, उन्हें शिक्षा बोर्ड द्वारा अंक सुधार का एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे सभी परीक्षार्थी एक या अधिकतम दो विषयों में अंक सुधार हेतु आवेदन कर सकते हैं। सभी इच्छुक परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय पूर्व में बोर्ड कार्यालय द्वारा जारी किए गए उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र की राजपत्रित अधिकारी या सरकारी/गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचार्य से सत्यापित फोटोप्रति अपलोड करते हुए  05 दिसम्बर, 2025 तक एकमुश्त 10000 रूपये परीक्षा शुल्क सहित बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अन्तिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS