Bigg Boss 19: नॉमिनेशन राउंड में हुआ बड़ा ट्विस्ट, फरहाना-गौरव-नीलम समेत पांच कंटेस्टेंट बने ‘घरेलू राजनीति’ के शिकार
सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर हफ्ते की तरह इस बार भी दर्शकों के लिए नया ड्रामा और इमोशन लेकर आया है। शो के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर नॉमिनेशन राउंड का प्रोमो शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है। इस बार घरवालों को जोड़ी बनाकर बुलाया गया और उन्हें मिलकर किसी एक सदस्य को नॉमिनेट करना था। इसी के साथ घर के अंदर फिर से गुटबाजी, बहस और दोस्ती की परीक्षा शुरू हो गई।रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते गौरव खन्ना, फरहाना भट, अशनूर कौर, नीलम गिरी और अभिषेक बजाज नॉमिनेट हुए हैं।
फरहाना पर ‘डिसरिस्पेक्टफुल’ होने का आरोप
नॉमिनेशन के पहले राउंड में फरहाना भट, अशनूर कौर और मालती चाहर को बुलाया गया। इन तीनों को मृदुल तिवारी और अभिषेक बजाज में से किसी एक का नाम चुनना था। थोड़ी चर्चा और टकराव के बाद तीनों ने मिलकर अभिषेक बजाज को नॉमिनेट किया।दूसरे राउंड में मृदुल तिवारी और अमाल मलिक आए। उन्हें तान्या मित्तल और फरहाना भट में से किसी एक को चुनना था।अमाल ने कहा — “तान्या कभी-कभी फालतू बातें करती हैं, लेकिन वो डिसरिस्पेक्टफुल नहीं हैं।”
वहीं उन्होंने फरहाना को लेकर कहा — “वह बेवजह बातें करती हैं, दूसरों की इज्जत नहीं करतीं और पछतावा भी नहीं दिखातीं।” मृदुल ने भी अमाल की राय से सहमति जताई और दोनों ने मिलकर फरहाना को नॉमिनेट कर दिया।
घर का माहौल हुआ गर्म
तीसरे राउंड में कुनिका सदानंद और नीलम गिरी को बुलाया गया। दोनों ने मिलकर गौरव खन्ना को नॉमिनेट किया। लेकिन चौथे राउंड में गौरव और अभिषेक बजाज ने नीलम गिरी का नाम देकर बदला ले लिया।
आखिरी राउंड में तान्या मित्तल और शहबाज बदेशा ने सभी को चौंकाते हुए अशनूर कौर को नॉमिनेट कर दिया। यह फैसला घरवालों के साथ दर्शकों को भी हैरान कर गया क्योंकि अशनूर अब तक गेम में शांत और समझदार खिलाड़ी मानी जा रही थीं।
तनाव और रणनीति का दौर शुरू
नॉमिनेशन खत्म होते ही घर का माहौल गर्म हो गया।कुछ कंटेस्टेंट अपने बचाव में सफाई देते दिखे, तो कुछ ने चुपचाप स्थिति का जायजा लिया।कई लोगों के बीच नए गठजोड़ और पुराने रिश्तों में दरार साफ नजर आई।
Raftaar Media | सच के साथ