logo

Indian Railways:Train से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर....रेलवे ने बढ़ाया किराया.... Tatkal टिकट बुकिंग हुई मुश्किल

नई दिल्ली – भारतीय रेलवे जुलाई 2025 से यात्रियों के लिए कई अहम बदलाव लागू करने जा रहा है। 1 जुलाई से लागू होने वाले इन नए नियमों का सीधा असर लाखों रेल यात्रियों पर पड़ेगा। इनमें सबसे अहम बदलाव ट्रेन किराए में वृद्धि तत्काल टिकट बुकिंग के नियम और OTP आधारित आधार ऑथेंटिकेशन की अनिवार्यता से जुड़ा है।

पहला बदलाव: ट्रेन किराए में बढ़ोतरी
भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से यात्रियों के लिए ट्रेन किराए में मामूली वृद्धि करने जा रहा है।

नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और

एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ेगा।

हालांकि 500 किलोमीटर तक की यात्रा पर सेकंड क्लास और मासिक सीजन टिकट (MST) की दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

500 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर यात्रा करने वालों को प्रति किलोमीटर आधा पैसा ज्यादा देना होगा।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह बढ़ोतरी मामूली है और इसका उद्देश्य रेलवे की वित्तीय स्थिति को सुधारना है।

दूसरा बदलाव: Tatkal टिकट बुकिंग अब सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर्स के लिए
1 जुलाई से IRCTC की वेबसाइट और ऐप के जरिए Tatkal टिकट बुकिंग के लिए अब आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा।
रेल मंत्रालय के अनुसार इससे दलालों की धांधली पर रोक लगेगी और जरूरतमंद यात्रियों को तत्काल सेवा का लाभ मिलेगा।

बुकिंग एजेंट अब Tatkal विंडो खुलने के पहले 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।

AC क्लास टिकट के लिए Tatkal बुकिंग सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक और

Non-AC टिकट के लिए सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक की समयसीमा निर्धारित की गई है।

तीसरा बदलाव: OTP आधारित आधार ऑथेंटिकेशन
Tatkal टिकट बुकिंग प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए रेलवे एक और बड़ा कदम उठा रहा है।

15 जुलाई 2025 से Tatkal टिकट बुकिंग के समय आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया जाएगा।

यह नियम सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं बल्कि रेलवे काउंटर से Tatkal टिकट बुक करने पर भी लागू होगा।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इन नियमों से फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा और सामान्य यात्रियों को बेहतर सेवा मिल सकेगी।

क्या होगा यात्रियों पर असर?
रेलवे के इन तीन बड़े नियम परिवर्तनों से जहां यात्रियों को थोड़ा अधिक भुगतान करना पड़ सकता है वहीं टिकट बुकिंग प्रणाली पहले से ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी हो जाएगी। इससे वास्तविक और जरूरतमंद यात्री तत्काल सेवा का सही लाभ उठा सकेंगे।
 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS