logo

राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा...ज्योतिषी की चेतावनी हुई सच...सोनम से टूटा रिश्ता और बच गई ज़िंदगी!

इंदौर/धार/शिलांग – इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। धार के एक बिजनेसमैन ने दावा किया है कि हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी की शादी पहले उनके बेटे से तय हो रही थी। रिश्ता लगभग पक्का हो चुका था लेकिन एक ज्योतिषी की चेतावनी के बाद उन्होंने समय रहते यह रिश्ता तोड़ दिया।

कुंडली में मिलते थे 25 गुण फिर भी टूटा रिश्ता
धार निवासी व्यापारी के मुताबिक वर्ष 2024 की शुरुआत में उनके बेटे मयंक और सोनम रघुवंशी की शादी की बातचीत चल रही थी। दोनों की कुंडलियों में 25 गुण मिल रहे थे और परिवारों की आपसी सहमति भी बन चुकी थी। लेकिन पत्रिका मिलान के बाद ज्योतिषी ने इस रिश्ते को परिवार के लिए अशुभ बताया और गंभीर परिणामों की आशंका जताई। इसके बाद परिवार ने यह रिश्ता तोड़ने का फैसला लिया।

शिलांग पहुंची इंदौर पुलिस परिजनों से पूछताछ
राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच में जुटी शिलांग पुलिस ने मंगलवार को इंदौर पहुंचकर राजा के परिजनों से करीब एक घंटे तक पूछताछ की। पुलिस की टीम ने विशेष रूप से सोनम के व्यवहार परिवार के साथ संबंध और हनीमून ट्रिप से जुड़े बिंदुओं पर जानकारी जुटाई। पुलिस ने यह भी पता लगाया कि हत्या से पहले सोनम किन लोगों के संपर्क में थी।

क्राइम सीन रिक्रिएशन में मिला दूसरा हथियार
मंगलवार को ही शिलांग पुलिस ने क्राइम सीन रिक्रिएशन करते हुए हत्या स्थल के पास से एक दूसरा हथियार भी बरामद किया जो अब तक गायब था। पुलिस का मानना है कि राजा रघुवंशी की हत्या में दो हथियारों का इस्तेमाल हुआ था—एक पहले ही बरामद हो चुका था दूसरा अब रिक्रिएशन के दौरान मिला है।

वीडियो में कैद हुए आरोपी
इस पूरे मामले में एक चश्मदीद का वीडियो भी सामने आया है। हरियाणा के सोनीपत निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ शिलांग में ट्रैकिंग कर रहे थे तभी उन्होंने एक वीडियो शूट किया जिसमें सोनम और आरोपी दोस्त ट्रैकिंग पथ पर साथ दिखाई दिए। अब पुलिस इस वीडियो को अहम साक्ष्य मानते हुए देवेंद्र का बयान दर्ज करने की तैयारी में है।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS