logo

Raja Raghuvanshi Murder Case: काले बैग से जुड़े सबूतों की तलाश में पुलिस जांच तेज...सिलोम जेम्स की गिरफ्तारी के बाद नए खुलासों की उम्मीद

इंदौर/शिलांग: मध्य प्रदेश के चर्चित कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में जांच अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। इस मामले में रविवार को शिलांग पुलिस ने सह-आरोपी सिलोम जेम्स को इंदौर के एमआर-3 स्थित हरे कृष्णा विहार सोसाइटी के उस फ्लैट में ले जाकर जांच की जहां सोनम रघुवंशी हत्या के बाद कुछ दिनों तक रुकी थी। इसी फ्लैट से सोनम का काला बैग रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था जिसे अब पूरे मामले की सबसे अहम कड़ी माना जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक सिलोम जेम्स जो कि इंदौर में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था ने सोनम के कहने पर उस काले बैग को ठिकाने लगाया था। इस बैग में कथित तौर पर हत्या से जुड़े अहम डिजिटल और फिजिकल सबूत नगदी मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज मौजूद थे। जब फ्लैट की तलाशी ली गई तो वहां से जले हुए अवशेष बरामद हुए हैं। इन्हें अब एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) जांच के लिए भेजा गया है।

किराए पर लिया गया फ्लैट भी बना जांच का हिस्सा
जांच में यह भी सामने आया है कि हरे कृष्णा विहार स्थित यह फ्लैट मूल रूप से विशाल चौहान नामक शख्स ने 30 मई को किराए पर लिया था। विशाल इस केस का सह-आरोपी है और इंदौर में प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फर्म चलाता है। फ्लैट का किराया 17 हजार रुपए प्रति माह तय किया गया था जिसे सिलोम जेम्स ने उपलब्ध करवाया था। इसी फ्लैट में सोनम ने हत्या के बाद शरण ली थी और यहीं से वह ब्लैक बैग भी गायब हुआ था।

जलाए गए बैग से सबूत नष्ट करने की साजिश?
फ्लैट में छानबीन के दौरान जो जले हुए टुकड़े मिले हैं उन्हें काले बैग का अवशेष माना जा रहा है। फॉरेंसिक विशेषज्ञ यह जांच कर रहे हैं कि इनमें कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस दस्तावेज या डिजिटल साक्ष्य मौजूद थे या नहीं। पुलिस को शक है कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने हत्या के बाद सुनियोजित तरीके से सबूत नष्ट करने की योजना बनाई थी और इसमें सिलोम जेम्स की भूमिका अहम रही।

सिलोम को शिलांग ले जाएगी पुलिस
शिलांग पुलिस ने रविवार को सिलोम जेम्स को इंदौर से गिरफ्तार किया और अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय ले जाया जाएगा। वहां उससे हत्या की साजिश सोनम के ठिकानों और ब्लैक बैग की असली कहानी को लेकर कड़ी पूछताछ की जाएगी।

कैसे रची गई थी हत्या की साजिश?
11 मई को सोनम और राजा रघुवंशी ने इंदौर में शादी की थी। 20 मई को वे हनीमून पर मेघालय गए। लेकिन 23 मई को राजा रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। 2 जून को उसका शव चेरापूंजी के एक झरने के पास खाई में मिला। जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। इस केस में विशाल चौहान आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। सभी आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।

 

 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS