Raja Raghuvanshi Murder Case: हां मैं पति राजा के मर्डर की साजिश में शामिल थी... टूट गई सोनम ..कबूला जुर्म
शिलॉन्ग/इंदौर: मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मेघालय पुलिस ने आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह को आमने-सामने बिठाकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो सोनम अपना आपा खो बैठी और टूटकर अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली।
जानकारी के मुताबिक शिलॉन्ग पुलिस के पास पहले से ही कई पुख्ता सबूत मौजूद थे—फोन कॉल रिकॉर्ड चैट्स और सीसीटीवी फुटेज जैसी डिजिटल जांच से जुड़े दस्तावेज। पुलिस ने जब इन्हीं सबूतों के साथ दोनों को आमना-सामना कराया तो सोनम के पास अपने अपराध को छुपाने की कोई गुंजाइश नहीं बची।
सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान राज कुशवाह पूरी तरह शांत बना रहा जबकि सोनम मानसिक दबाव में आकर रोने लगी और फूट-फूट कर अपनी गलती कबूल कर ली। उसने बताया कि शादी से पहले ही वह राज से प्रेम करती थी और पति राजा रघुवंशी से छुटकारा पाने के लिए यह साजिश रची गई।
शिलॉन्ग पुलिस अब दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले मेडिकल परीक्षण और थाने में औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। इधर इंदौर पुलिस भी इस केस की जानकारी लगातार मेघालय पुलिस से ले रही है ताकि आगे की जांच में समन्वय बना रहे।
इस हत्याकांड ने देशभर में सनसनी फैला दी है खासकर इसलिए क्योंकि यह एक नवविवाहित जोड़े की कहानी थी जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के लिए अपने ही पति की जान ले ली। अब पुलिस की अगली चुनौती कोर्ट में इस कबूलनामे को ठोस साक्ष्यों के साथ पेश कर न्याय दिलाना है।

Raftaar Media | सच के साथ