logo

बुंडू में इफको द्वारा नैनो डीएपी सघन बीज शोधन अभियान के तहत विक्रेता सह कृषक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रांची— नैनो डीएपी सघन बीज शोधन अभियान के अंतर्गत इफको द्वारा नैनो उर्वरक विक्रेता सह कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कुशवाहा भवन, बुंडू (रांची) में किया गया। इस कार्यक्रम में बुंडू, राहे, सोनाहातू, तमाड़ और सिल्ली प्रखंडों के लगभग 50 उर्वरक विक्रेता तथा 100 प्रगतिशील किसान शामिल हुए।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुरुचि कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि इफको देश की ऐसी अग्रणी सहकारी संस्था है जो किसानों की खेती को सशक्त और लाभकारी बनाने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आधुनिक खेती में उपयोग होने वाले कृषि आदानों और उनके वैज्ञानिक प्रयोग की जानकारी देना इफको का प्रमुख उद्देश्य है।

उन्होंने नैनो उर्वरकों को आधुनिक और वैज्ञानिक खेती के लिए अत्यंत उपयोगी बताया तथा विक्रेताओं से आग्रह किया कि वे नैनो डीएपी के बीज, कंद, जड़ या रोपाई शोधन की तकनीक को समझें और किसानों तक इसे सटीक रूप से पहुँचाएं।

राज्य विपणन प्रबंधक डॉ. शशि भूषण समदर्शी ने इफको नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के रबी फसलों जैसे गेहूं, आलू, मक्का और मटर में प्रयोग की विधि पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने विक्रेताओं से किसानों के खेतों में नैनो उर्वरकों के उपयोग का प्रदर्शन करने का आग्रह किया ताकि उनके लाभ स्पष्ट रूप से दिख सकें।

इफको रांची प्रबंधक चंदन कुमार ने कहा कि सभी विक्रेता और किसान मिलकर टिकाऊ व लाभकारी खेती की दिशा में कार्य करें। उन्होंने खेती में लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए नैनो उर्वरकों के प्रयोग को अत्यंत प्रभावी बताया।

यह कार्यक्रम किसानों और विक्रेताओं के बीच आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रचार-प्रसार और सतत खेती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS