logo

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे पर अंबिकापुर पहुंचे... निकाय और पंचायत चुनाव में हार का ठीकरा सरकारी तंत्र पर फोड़ा

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे के दौरान अंबिकापुर पहुंचे। उनके अंबिकापुर पहुंचने के बाद कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसी दौरान भूपेश बघेल मीडिया से भी मुखातिब हुए। उन्होंने निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस को मिली हार को स्वीकारते हुए सारा ठीकरा सरकारी तंत्र पर फोड़ दिया। भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। साथ ही भूपेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय काम नहीं कर रहे है बल्कि कोई अदृश्य शक्ति छत्तीसगढ़ में काम कर रही है।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS