logo

Boycott Turkey In India: तुर्की का पाकिस्तान प्रेम पड़ा भारी....बिना सरकारी बैन ओटीटी ने हटाए तुर्की शोज़

रांची/डेस्क:  भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते अब इसका असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी दिखने लगा है। तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया था. जिसकी वजह से भारत में तुर्की के टीवी शोज़ और वेब सीरीज़ को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से हटाया जा रहा है।हालांकि सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक बैन नहीं लगाया लेकिन ओटीटी कंपनियां खुद ही ये कदम उठा रही हैं।

ZEE5 ने हटाए कई शो
ZEE5 जैसे प्लेटफॉर्म ने ‘एर्टुगरुल’ ‘फेरिहा’ और दूसरे तुर्की शोज़ को बिना कोई पब्लिक अनाउंसमेंट किए चुपचाप हटा दिया।

MX Player और Amazon Prime पर तुर्की कंटेंट अब भी उपलब्ध है लेकिन नई डील्स फिलहाल रोक दी गई हैं। FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने सरकार से अपील की है कि तुर्की के शोज़ पर एक्शन लिया जाए।

सरकार ने तुर्की कंटेंट पर नहीं लगाया है कोई प्रतिबंध 
हालांकि सरकार ने तुर्की कंटेंट पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है लेकिन प्लेटफॉर्म्स खुद ही ज़िम्मेदारी लेकर कदम उठा रहे हैं ताकि पब्लिक रिएक्शन से बचा जा सके। इसका सीधा असर दर्शकों को भी देखने को मिल रहा है जो इन शोज़ को पसंद करते थे।
 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS