Maiya Samman Yojana: आपकी एक गलती से रुक सकती है मंईयां योजना की राशि, लाभुक अभी न करें दस्तावेजों में कोई बदलाव
रांची: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के लाभुकों के लिए जरूरी सूचना सामने आई है। सरकार ने सभी जिलों को योजना की राशि अलॉट कर दी है और लाभुकों के बैंक खातों में राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बीच आपको बता दें कि पैसे आने से पहले लाभुक अपने किसी भी दस्तावेज में कोई सुधार या छेड़छाड़ न करें, वरना खाते में राशि भेजे जाने में बाधा आ सकती है।
इन दस्तावेजों में न करें बदलाव
राशन कार्ड
आधार कार्ड
बैंक खाता विवरण
यदि किसी लाभुक के आधार कार्ड या अन्य दस्तावेजों में मामूली गलती है, लेकिन योजना की राशि उनके खाते में अब तक सही तरीके से पहुंच रही थी, तो ऐसे में अभी कोई अपडेट न करवाएं। आधार या बैंक की जानकारी में बदलाव से लिंकिंग गड़बड़ा सकती है और राशि ट्रांसफर में रुकावट आ सकती है।

Raftaar Media | सच के साथ