नगर निकाय चुनाव कों लेकर सस्पेंस बरकरार, हाई कोर्ट ने शहरी निकायों का चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर कड़ा रूख अपनाया
झारखण्ड में नगर निकाय चुनाव कों लेकर सस्पेंस बरकरार है. सरकार अदालत तक कों भरोसा दिलाती है की चुनाव जल्द करा लिया जायेगा. झारखंड हाई कोर्ट ने शहरी निकायों का चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर कड़ा रूख अपनाया और मुख्य सचिव अलका तिवारी, तत्कालीन नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे, गृह सचिव वंदना दादेल, नगर विकास विभाग के अपर सचिव ज्ञानेश कुमार को अवमानना का नोटिस जारी कर दिया. सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपुजन पाठक ने कहा की सरकार की मंशा साफ नहीं है. ये ना गांव का विकास चाहते और ना शहर का.

Raftaar Media | सच के साथ