छत्तीसगढ़ विधानसभा के 25 वर्ष पूरे: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पहुंची छत्तीसगढ़… कहा- “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंची रायपुर जहां उन्होंने विधानसभा के रजत जयंती समारोह में शिरकत की. बता दें यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ विधानसभा के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था. राष्ट्रपति मुर्मू सुबह 10:35 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचीं जहां उनका स्वागत राज्यपाल रमेन डेका मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया.
इस दौरान राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे. उनकी सुरक्ष में 700 से अधिक पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया. वहीं उनकी आवाजाही के मार्ग को चार सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी.
राष्ट्रपति मुर्मू ने विधानसभा परिसर में विधायकों को संबोधित किया वहीं इस अवसर पर उन्होनें कदम्ब का पौधरोपण भी किया. विधानसभा में लगभग 45 मिनट तक चलने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ के प्रति अपने लगाव का उल्लेख किया उन्होनें कहा कि वह यहां कई बार आ चुकी हैं. उन्होंने “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” कहकर अपने भाषण की शुरुआत की.
डेस्क से आयुषिका की रिपोर्ट

Raftaar Media | सच के साथ