नगर पालिका परिषद का शपथ ग्रहण समारोह: CM विष्णु देव साय हुए शामिल… नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को दी बधाई
जशपुर नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद भगत और 20 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च को स्वामी आत्मानंद शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। इस समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और उन्हें नगर की स्वच्छता सुव्यवस्था और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा और प्रतिबद्धता से कार्य करने का आह्वान किया।
बता दें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें। शपथ ग्रहण करने वाले पार्षदों में अनुज कुमार सुधीर कुमार पाठक राजेश गुप्ता शशि बाई फैजान खान कमला कुमारी सुधीर कुमार भगत प्रभा शर्मा सहित अन्य शामिल थे। कुल मिलाकर 20 वार्डों के पार्षदों ने इस अवसर पर शपथ ली। मुख्यमंत्री ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने से विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में पूरी निष्ठा से कार्य करें। समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसमें सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय विधायक रायमुनी भगत और जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय शामिल थे।

Raftaar Media | सच के साथ