Bihar Cabinet: बिहार कैबिनेट बैठक: युवाओं की नौकरी, विवाह मंडप, आंगनबाड़ी मानदेय वृद्धि समेत 26 प्रस्तावों पर लगी मुहर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में 26 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस बैठक में युवाओं के लिए नई नौकरियों से लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाने और पंचायत स्तर पर विवाह मंडप निर्माण जैसे बड़े फैसले लिए गए।
मुख्य फैसले:
नई नौकरियां: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 3303 अतिरिक्त राजस्व कर्मचारी पदों का सृजन।
विवाह मंडप: बिहार के 8053 पंचायतों में विवाह मंडप का निर्माण, योजना के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत।
पटना में जीविका भवन: राजधानी पटना में जीविका का अपना भवन बनाने को मंजूरी।
सोलर स्ट्रीट लाइट: मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट परियोजना के तहत 100 करोड़ रुपये स्वीकृत।
आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ा: सेविकाओं को 7000 से 9000 रुपये और सहायिकाओं को 4000 से 4500 रुपये मानदेय मिलेगा।
सुरक्षा व्यवस्था: 176 थानों में सीसीटीवी और डैशबोर्ड निर्माण के लिए 280 करोड़ रुपये स्वीकृत।
शवदाह गृह: पटना, गया, छपरा, सहरसा, भागलपुर और बेगूसराय में सदगुरु फाउंडेशन को शवदाह गृह के लिए जमीन लीज पर दी जाएगी।
इन फैसलों के जरिए राज्य सरकार ने युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण विकास को बड़ा लाभ पहुंचाने का दावा किया है।

Raftaar Media | सच के साथ