विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने हिसार में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में सुनी जन शिकायतें, 14 में से 8 परिवादों का समाधान
चंडीगढ़ - हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने हिसार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक में आमजन की जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने बैठक में रखी गई कुल 14 में से 8 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। शेष 6 शिकायतों को आगामी बैठक के लिए लंबित रखते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक में हिसार अर्बन एस्टेट-2 निवासी ज्ञान चन्द गोयल द्वारा मिर्जापुर रोड के पास अवैध कालोनी के विरूद्घ नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा कार्यवाही करने की शिकायत पर पंचायत मंत्री ने वास्तविक शिकायतकर्ता को दो सप्ताह में जांच में शामिल होने के निर्देश दिए। गांव खेड़ी चौपटा निवासी पवन जांगड़ा व नरेश द्वारा सरकार से मिली ग्रांट को सरपंच प्रतिनिधि द्वारा अन्य स्थान पर लगाने की शिकायत के संदर्भ में कैबिनेट मंत्री ने एक कमेटी का गठन कर मामले के जांच करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में रखी गई 14 शिकायतों के अलावा जनपरिवाद समिति के सदस्यों व अन्य लोगों द्वारा भी शिकायत रखी गई। इन शिकायतों की सुनवाई करते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने स्कोलर कॉलोनी निवासी अजमेर सिंह की मांग पर विधायक रणधीर पनिहार, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, जनपरिवाद समिति सदस्य कृष्ण लाल रिणवा व सुरेंद्र की कमेटी गठित करते हुए स्कॉलर कॉलोनी के मामलों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट आगामी बैठक में रखे जाने के निर्देश भी दिए।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने नलवा क्षेत्र के गांवों में जलभराव की स्थिति की भी समीक्षा की
पंवार ने हिसार में नलवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा भी किया। उन्होंने गांव दाहिमा, टोकस व पातन में जलभराव वाले क्षेत्रों में स्थिति की समीक्षा करते हुए स्थानीय लोगों से भी बात की।
उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि फसलों के अलावा घरों की छत गिरने, दीवारों के क्षतिग्रस्त होने या फिर मकान ढहने के मामलों में अधिकारियों को 25 सितंबर तक रिपोर्ट देने को कहा गया है। प्रदेश सरकार ऐसे सभी प्रभावित लोगों के नुकसान की भरपाई करेगी।

Raftaar Media | सच के साथ