एंटी नारकोटिक्स नें नशीले पदार्थ गांजा की तस्करी में एक को किया काबू 7 किलो 300 ग्राम बरामद
पंचकूला । पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिबास कविराज के नेतृत्व में नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी करनें वालों के खिलाफ स्पेशल कार्रवाई हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल स्थापित किया हुआ है इन्सपेक्टर एंटी नारकोटिक्स सेल अजीत कुमार के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ गांजा की तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुबोध नागराय वासी गांव रुस्तमपुर जिला वैशाली बिहार के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास 7 किलो 300 ग्राम बरामद किया।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 22.07.2024 को एंटी नारकोटिक्स सेल को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति सुबोध कुमार जो कि बिहार का रहनें वाला है और भारी मात्रा में गाजां की तस्करी का अवैध धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम शाम के समय सिविल पाश्चात में मढावाला की तरफ मौजूद थी तभी सदिग्ध एक व्यक्ति दिखाई दिया जो हाथ में थैला लिए हुए था जिस व्यक्ति को काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यक्ति ने अपना नाम पता सुबोध कुमार पुत्र नागाराय वासी रुस्तमपुर थाना राघवपुर जिला वैशाली बिहार उम्र 22 साल बतलाया । जिसके हाथ में लिए थैला को चेक किया तो उसके अदंर से नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया । जिसका वजन 7 किलो 300 ग्राम पाया गया । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।