logo

पंचकूला पुलिस की रात के दौरान स्पेशल नाकाबंदी ड्रंक एंड ड्राईव 18 चालको के काटे चालान

पंचकूला । पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखनें और कडी सुरक्षा को लेकर देर रात्रि स्पेशल नाकाबंदी की जा रही है जिस नाकाबंदी के दौरान प्रतिदिन सभी थाना प्रभारियो को ट्रैफिक यूनिट के साथ मिलकर ड्रंक एंड डाईव तथा अन्य ट्रैफिक की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नाकाबंदी की जा रही है
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि 20 जुलाई देर रात्रि को एसीपी कालका जोगिन्द्र शर्मा नें प्रंबधक थाना पिन्जोर व ट्रैफिक यूनिट के साथ चण्डीमन्दिर टोल प्लाजा के पास ड्रंक ड्राईव के तहत नाका लगाकर चेकिंग की गई । जिस चेकिंग के दौरान पुलिस नें शराब पीकर वाहन चलानें वालें 18 चालका के चालान किए औऱ 3 वाहन का जब्त किया गया ।
एसीपी कालका नें बताया कि शहर में शराब पीकर वाहन चलाने मोटर वाहन अधिनियम की उल्लंघना है जिससे व्यक्ति खुद को खतरे में डालता है और वह दुसरे की जिन्दगी के साथ खिलवाड करता है क्योकि शराब पीकर वाहन चलाना कानूनी जुर्म है और इस नियम की उल्लंघना करनें वालें वाहन चालको को बख्शा नही जायेगा ।
इसके साथ एसीपी कालका नें बताया कि नशे में गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण है और पंचकूला पुलिस नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी । इसके अलावा ओवर-स्पीडिंग और लापरवाह ड्राइविंग करनें वालो पर भी सख्त कार्रवाई करेगी ।
एसीपी कालका जोगिन्द्र शर्मा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह शराब पीकर वाहन ना चलाए खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS