साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में ABVP और SFI के बीच बवाल… महाशिवरात्रि पर उपवास कर रहे छात्रों पर हुआ हमला
दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU)में महाशिवरात्रि पर दो छात्र गुटों में मेस के खाने को लेकर बवाल हो गया। एक गुट का आरोप है कि महाशिवरात्रि पर मेस में जानबूझकर मांस परोसा गया। इससे उपवास रखने वाले छात्रों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसको लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों के बीच हाथापाई भी सामने आई है। ABVP और SFI ने एक दूसरे पर मारपीट करने और छात्राओं के बाल खींचने का आरोप लगाया है। ABVP का कहना है कि SFI ने जान बूझकर महाशिवरात्रि पर हिंसा भड़काने का काम किया है। महाशिवरात्रि पर SAU में विवाद होने के बाद मेस की सचिव यशदा ने कहा “एबीवीपी समर्थित कुछ छात्रों ने महाशिवरात्रि पर मांसाहार परोसने का विरोध किया था। जब मेस में रोज की तरह ही भोजन परोसने की बात की गई तो एबीवीपी के सदस्यों ने मेरे साथ भी मारपीट की। मेरा हाथ मरोड़ा और बाल पकड़कर घसीटा। इस दौरान मेस के कर्मचारियों ने भी हमला किया। मैंने पुलिस को भी बुलाया। शिकायत भी दर्ज कराई है।” दूसरी ओर एबीवीपी ने सारे आरोपों को निराधार बताया है।

Raftaar Media | सच के साथ