Gopal Khemka Murder: पटना में बड़ा एनकाउंटर: खेमका हत्याकांड के हथियार सप्लायर राजा की मुठभेड़ में मौत
पटना: राजधानी पटना (patna) के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड (Gopal Khemka Murder case) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार सुबह एक एनकाउंटर में हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा को मार गिराया है। यह एनकाउंटर पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र अंतर्गत परदामारिया घाट के पास एक ईंट-भट्ठे में हुआ, जहां राजा ने STF की टीम पर हथियार बरामदगी के दौरान फायरिंग कर दी थी।
मुठभेड़ में राजा मारा गया
पुलिस ने सोमवार को ही विकास उर्फ राजा और मुख्य शूटर उमेश यादव (Umesh Yadav) को गिरफ्तार किया था। मंगलवार तड़के पुलिस की टीम राजा को लेकर हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए गई थी। उसी दौरान राजा ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में STF ने उसे मार गिराया। एनकाउंटर के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
हत्या की गुत्थी सुलझती दिख रही
इस हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि शूटर उमेश यादव को ₹3.5 लाख की सुपारी दी गई थी। मामले में एक अन्य आरोपी अशोक शाह का नाम सामने आया है, जिसे पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाला बताया है। पुलिस के मुताबिक, उमेश ने हत्या से पहले लगभग एक हफ्ते तक गोपाल खेमका की रेकी की थी और फिर रामगुलाम चौक के पास उन्हें गोली मार दी थी।
सीसीटीवी फुटेज से मिली पुष्टि
गोपाल खेमका की हत्या के बाद जो CCTV फुटेज सामने आए थे, उसमें दिखे हत्यारे के चेहरे की पहचान उमेश यादव से की गई है। पुलिस के अनुसार, उमेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और हत्या में शामिल अन्य लोगों के नाम भी उजागर किए हैं।
अशोक शाह की भूमिका संदिग्ध
पुलिस ने दावा किया है कि हत्या की सुपारी देने वाला अशोक शाह है, जिसकी व्यक्तिगत रंजिश की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि खेमका और शाह के बीच व्यवसायिक विवाद या पुरानी दुश्मनी हो सकती है। पुलिस आज दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले में विस्तृत जानकारी साझा करेगी।
4 जुलाई को हुई थी हत्या
उल्लेखनीय है कि 4 जुलाई की रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित रामगुलाम चौक के पास कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद राजधानी में दहशत फैल गई थी और पुलिस की जांच को लेकर भी सवाल उठे थे।
अब तक की मुख्य बातें:
शूटर उमेश यादव गिरफ्तार, हत्या की सुपारी ₹3.5 लाख।
हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा मुठभेड़ में ढेर।
हत्या की साजिश रचने वाला अशोक शाह, पुलिस की रडार पर।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार और पूरी साजिश का खुलासा किया।
आज 11 बजे IG और SSP करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।

Raftaar Media | सच के साथ