Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन… PM मोदी ने 18 से अधिक नई नीतियों को किया लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस दौरान देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों मौजूद रहे. समिट की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री को अंग वस्त्र पहनाकर भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर मध्यप्रदेश सरकार की निवेश को बढ़ावा देने वाली 18 से अधिक नई नीतियों को भी लॉन्च किए. उद्घाटन से पहले निवेशकों को राज्य की औद्योगिक और निवेश क्षमता को दर्शाने वाली एक शॉर्ट वीडियो फिल्म भी दिखाई गई.
प्रधानमंत्री मोदी समिट में करीब सवा घंटे तक उपस्थित रहें. इस दौरान समिट स्थल पर बनाए गए पीएम लाउंज में उनकी कुछ प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठकें भी हुई. वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव और अधिकारियों की टीम पूरे दिन बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) और बिजनेस-टू-गवर्नमेंट (B2G) बैठकों के माध्यम से उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ चर्चा की.
प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले राज्य की औद्योगिक और निवेश क्षमताओं को दर्शाने वाली पांच मिनट की विशेष वीडियो फिल्म प्रदर्शित किए गए. इस सम्मेलन में 25000 से अधिक पंजीकरण किए गए और 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि शामिल किए गए जिनमें राजदूत उच्चायुक्त और महावाणिज्यदूत शामिल हैं.
Global Investors Summit में प्रमुख निवेश क्षेत्रों पर फोकस किए गए जिनमें कृषि खाद्य प्रसंस्करण वस्त्र एवं परिधान खनन आईटी नवीकरणीय ऊर्जा शहरी विकास और पर्यटन शामिल हैं. प्रमुख निवेश क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिए गए.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री मोदी की भागीदारी और मध्यप्रदेश सरकार की निवेश को बढ़ावा देने वाली नई नीतियों को लॉन्च किए जाने के साथ-साथ राज्य की निवेश क्षमताओं को प्रदर्शित किए जाने पर विशेष ध्यान दिया गया.
(आयुषिका वर्मा की रिपोर्ट)
Addressing the Global Investors Summit 2025 in Bhopal. With a strong talent pool and thriving industries, Madhya Pradesh is becoming a preferred business destination. https://t.co/EOUVj9ePW7
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2025

Raftaar Media | सच के साथ