logo

ज़मीन से निकल रहा उबला हुआ पानी

बिजनौर के ग्राम हाफिजाबाद में चामुंडा मंदिर के पास से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां मानसून ने दस्तक दे दी है. वहीं यहां जमीन से से पानी उबलकर निकल रही है. साथ ही छोटी-छोटी आंग की चिंगारी भी निकल रही है. ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई चमत्कार हो रहा है. घटनास्थल का शेरकोट थाना अध्यक्ष धीरज सिंह ने जायजा लिया है.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS