ज़मीन से निकल रहा उबला हुआ पानी
बिजनौर के ग्राम हाफिजाबाद में चामुंडा मंदिर के पास से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां मानसून ने दस्तक दे दी है. वहीं यहां जमीन से से पानी उबलकर निकल रही है. साथ ही छोटी-छोटी आंग की चिंगारी भी निकल रही है. ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई चमत्कार हो रहा है. घटनास्थल का शेरकोट थाना अध्यक्ष धीरज सिंह ने जायजा लिया है.

Raftaar Media | सच के साथ